मां-बेटे की इस जोड़ी के KISS से मचा बवाल

सोशल मीडिया पर इन दिनों लोग एक वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

इंस्टा वीडियो

वीडियो में महिला एक लड़के के साथ अलग-अलग रोमांटिक गानों पर एक्ट करती नजर आई.

Video देख भड़के लोग

लोग महिला की गिरफ्तारी की मांग भी करने लगे हैं, क्योंकि लड़के को महिला का बेटा बताया गया है.

जानिये कौन है महिला?

वायरल हो रहे वीडियो में महिला का नाम रचना है, साथ में उनका बेटा है.

महिला ने खुद किया खुलासा

रचना ने खुद खुलासा किया है कि वो अपने बेटे के साथ कंटेंट बनाती हैं.

रोमांटिक रील्स पर मचा वबाल

रचना और उनके बेटे के कई रोमांटिक रील्स भी हैं, जिन पर बवाल मच रहा है.

KISS पर बवाल

एक वीडियो में रचना का बेटा उन्हें KISS करता है.

एक नही दर्जनों है वीडियो

दोनों के ऐसे दर्जनों वीडियो एक इंस्टा अकाउंट पर अपलोड किए जा चुके हैं.

गिरफ्तारी की उठी मांग

अब रचना के खिलाफ महिला आयोग से कार्रवाई और गिरफ्तारी तक की मांग की गई है.

रचना की बेटी

कई फोटो में एक छोटी बच्ची भी है, जिसे रचना की बेटी बताया जा रहा है.