Video: शादी में फूफा जी को पनीर नही मिल पाने पर भयंकर मारपीट; लड़की और लड़के वालों के बीच भयंकर मारपीट

जी हां, ऐसे बहुत से मामले हैं जब फूफा की नाराजगी के चलते शादी ही टूट गई। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बागपत का है, जहां फूफा को पनीर न परोसे जाने की वजह से हालात इतने गंभीर हो गए कि लड़की और लड़के वालों के बीच भयंकर मारपीट हो गई।
दावा किया गया कि दूल्हे के फूफा को पनीर नहीं परोसा गया, तो इस पर उन्होंने मुंह फुला लिया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि लाठी-डंडे, जूते चप्पल चल गए। इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों को बागपत का चाट कांड याद आ गया!
फूफा को पनीर न परोसने का अंजाम देख लो....
इस घटना का वीडियो ट्विटर यूजर 'आदित्य भारद्वाज' (@ImAdiYogi) ने 9 फरवरी को पोस्ट किया। उन्होंने दावा किया कि यह घटना उत्तर प्रदेश के बागपत की है। जहां शादी में दूल्हे के फूफा को पनीर न परोसने पर बवाल हो गया।
इस 1.12 मिनट के क्लिप में हम देख सकते हैं कि दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। लड़ाई इतनी खतरनाक थी कि कुछ लोगों के तो कपड़े फट गए।
जी हां, इस फाइट में लाठी-डंडे, मुक्के-झप्पड़ चले। हालांकि, कुछ लोग बीच-बचाव भी करवाते नजर आ रहे हैं। लेकिन रिश्तेदार हैं कि रूकने का नाम ही नहीं ले रहे।
इस घटना का वीडियो देखकर कुछ लोगों को बागपत का वह वीडियो याद आ गया, जिसमें चाट वाले आपस में भिड़ गए थे। कुछ लोगों ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा कि पहले युद्ध की यादें ताजा हो गईं। आपकी इस पर क्या राय है? कॉमेंट में लिखें।
लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
शादी में दूल्हे के फूफा को पनीर न परोसने का अंजाम देख लो....
— Aditya Bhardwaj (@ImAdiYogi) February 9, 2023
यूपी के बागपत का है मामला। #Baghpat #Viralvideo #UttarPradesh pic.twitter.com/gh3nMfVKUV