वैलेंटाइन्स डे पर बोल्ड हुईं 'देसी गर्ल' Priyanka! बिस्तर पर लेटकर इस अंदाज में पति को किया विश

Priyanka Chopra Bold Valentine's Day Wish for Nick Jonas: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की लव स्टोरी काफी फिल्मी रही है. बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' ने इस अमरीकी सिंगर से दिसंबर, 2018 में, जोधपुर के उमैद भवन पैलेस में की थी. निक और प्रियंका ने पहले कुछ समय तक एक दूसरे को डेट भी किया था और अब वो एक बेटी, मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie Chopra Jonas) के पेरेंट्स भी हैं. प्रियंका और निक काफी रोमांटिक हैं और सोशल मीडिया पर कई बार अपने प्यार का इजहार करते नजर आए हैं. वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day) पर प्रियंका ने अपने पति को बिस्तर पर लेटकर, बेहद बोल्ड अंदाज में विश किया है, जिसके देखकर उनके फैंस दंग रह गए हैं. आप भी एक नजर डालें...
वैलेंटाइन्स डे पर बोल्ड हुईं 'देसी गर्ल' Priyanka!
प्रियंका चोपड़ा अपने पति के साथ अमेरिका में हैं जिस वजह से उनका टाइम भारत से अलग चलता है. देर रात को कल एक्ट्रेस ने वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day) की सुबह मनाई है, जिसमें एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पति को काफी बोल्ड अंदाज में विश किया है. एक्ट्रेस ने लिखा है कि 'निक तुम्हारे साथ, मेरा हर दिन वैलेंटाइन्स डे है!' आइए देखें ऐसा क्या पोस्ट किया है, बॉलीवुड की देसी गर्ल ने.
बिस्तर पर लेटकर इस अंदाज में पति को किया विश
आप देख सकते हैं कि इन फोटोज में प्रियंका चोपड़ा अपने बिस्तर में लेटी हुई हैं. ये दरअसल एक वीडियो के स्क्रीनशॉट्स हैं, जिसे एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. वीडियो में हसीना सफेद रंग की चादर ओढ़कर बिस्तर में बैठी हुई हैं. उनके नाइट वेयर के पतले स्ट्रैप्स नजर आ रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि वो अभी-अभी सोकर उठी हैं. वीडियो सुनकर ऐसा लग रहा है कि बैकग्राउंड में निक गाना गा रहे हैं.