Anjali Arora: कच्चा बादाम से फेमस हुई अंजलि अरोड़ा आई ट्रोलर्स के निशाने पर, जिनकी वजह से इंस्टाग्राम छोड़ने को थीं एक्ट्रेस मजबूर

 
Anjali Arora: कच्चा बादाम से फेमस हुई अंजलि अरोड़ा आई ट्रोलर्स के निशाने पर, जिनकी वजह से इंस्टाग्राम छोड़ने को थीं एक्ट्रेस मजबूर

'Kacha Badam' गाने पर चंद सेकेंड की Reels बनाकर फेमस हुईं अंजलि अरोड़ा (Kacha Badam Fame Anjali Arora) आए दिन Social Media पर छाई रहती हैं। एकता कपूर के 'Lock-Up' से तो वह अब घर-घर में जानी जाने लगी हैं। एक्ट्रेस अपने एक-से-एक बेहतरीन वीडियो और फोटो इंस्टाग्राम (Anjali Arora Video) पर शेयर करती हैं, जिसके बाद कई दफे वह ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं। हालांकि उन्हें इस बात से रत्ती भर फर्क नहीं पड़ता है। इस बार तो उन्होंने ट्रोल आर्मी के लिए एक मजेदार वीडियो बनाया है और उनको करारा जवाब दिया है।

कुछ दिनों पहले, Anjali Arora ने अपने मेंटल हेल्थ पर ट्रोलिंग के बुरे प्रभावों के बारे में बात की थी। बताया था कि इस वजह से उन्हें इंटरनेट छोड़ने के बारे में भी सोचना पड़ा था। हालांकि, अपने करीबियों की मदद से उन्होंने और मजबूती से सोशल मीडिया (Social Media) पर वापसी की। और अब ऐसा लग रहा है कि अंजलि ट्रोल्स को बख्शने के मूड में नहीं हैं और अपने अंदाज में उन्हें इसका जवाब देने के लिए तैयार हैं।

ट्रोलर्स पर भडकी अंजलि अरोड़ा 

उसने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक रील (Anjali Arora Viral Reels) अपलोड की है। इसके जरिए उन्होंने उन लोगों पर तंज कसा है, जो उनके काम के बारे में बुरा बोलते हैं। सोशल मीडिया सेनसेशन ने 'हम तुम' का वो पॉप्युलर गाने पर लिप सिंक किया है, जिसके बोल हैं, 'उसके बिना एक पल रह ना सकोगे तुम, उसको पता है ये कह ना सकोगे तुम।' अंजलि ने ये लाइन ट्रोलर्स को फेंककर मारी है। साथ ही कैप्शन में लिखा है- न जाने क्यों अब सब अच्छा-सा लगता है। क्या कहते हो आप लोग?

अंजलि के सपोर्ट में उतरे फैन्स

अंजलि अरोड़ा के इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट करना शुरू किया। एक यूजर ने फेवर में लिखा- जो अंजलि से जले, जरा साइड से चले। एक ने लिखा- नफरत करने वाले बेरोजगार हैं। चिढ़े हुए हैं। उन्हें नजरअंदाज करो। एक ने लिखा- नफरत करने वालों अंजलि को पता है कि उसके बिना एक पल नहीं रह सकोगे तुम। एक ने कहा- परेशान हो अंजलिए। हम हमेशा आपके साथ हैं। क्योंकि हमने लॉक अप देखा है और हम जानते हैं कि आप अच्छी इंसान हैं।

Related Topics

Share this story