तलाक के बाद इन एक्टर्स को झट से मिल गया जीवनसाथी, इश्क होने में नहीं लगा टाइम 

 
तलाक के बाद इन सेलेब्स को नहीं लगी देर, इश्क फरमाने के लिए झट से मिल गया दूसरा पार्टनर

तलाक के बाद इन सेलेब्स को नहीं लगी देर, इश्क फरमाने के लिए झट से मिल गया दूसरा पार्टनर

मलाइका अरोड़ा: मलाइका ने अरबाज खान से आपसी सहमति से तलाक ले लिया था. इसके बाद ही उनका नाम अर्जुन कपूर के साथ जुड़ गया था. तब से दोनों एक-दूसरे के प्यार में पागल हैं.

सैफ अली खान: सैफ ने पहली शादी अमृता सिंह से की थी जिनसे उनकी शादी 13 साल में टूट गई. इसके कुछ साल बाद सैफ ने करीना कपूर से दूसरी शादी कर ली थी.

बिपाशा बसु: बिपाशा जॉन अब्राहम के साथ लंबे लिव इन रिलेशनशिप में थीं लेकिन उनसे रिश्ता टूटने के बाद उन्होंने करण सिंह ग्रोवर से शादी कर ली.

अर्जुन रामपाल: अर्जुन ने पहली शादी मैहर जेसिया से की थी जिसके बाद वो दो बेटियों के पिता बने. शादी के 21 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया और फिर अर्जुन ने मॉडल गैब्रियाला से रिश्ता जोड़ लिया. दोनों लिव इन में रहते हैं और इनका एक बेटा भी है.

ऋतिक रोशन: ऋतिक का अपनी पहली पत्नी सुजैन खान से शादी के 14 साल बाद तलाक हो गया था. इसके बाद पिछले एक साल से ऋतिक एक्ट्रेस सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. 

फरहान अख्तर: फरहान ने पहली शादी अधुना से की थी जो कि कुछ सालों में टूट गई. शादी टूटते ही फरहान शिबानी दांडेकर के साथ रिलेशनशिप में आ गए और फिर दोनों ने शादी कर ली.

Related Topics

Share this story