शादी के कई सालों बाद भी प्रेग्नेंट नही हो पाई एक्ट्रेस, 14 बार की थी कोशिश लेकिन…

 
kashmira shah tried to get pregnant 14 times

शादी के कई सालों बाद भी प्रेग्नेंट नही हो पाई एक्ट्रेस, 14 बार की थी कोशिश लेकिन…टीवी जगत की सबसे चर्चित जोड़ी की जब भी बात होती है तब कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह का नाम ज़रूर लिया जाता है। इन दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है। आपको बता दें कि कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह की शादी 2013 में हुई थी, वहीं 2017 में जाकर ये पेरेंट्स बने थे। हालांकि, यह सबकुछ इतना भी आसान नहीं था। ख़बरों की मानें तो कश्मीरा ने एक दो बार नहीं बल्कि पूरे 14 बार प्रेग्नेंट होने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई थी।

आपको जानकर यह हैरानी होगी कि फिल्म और टीवी एक्ट्रेस कश्मीरा शाह भी नैचुरली मां नहीं बन पायीं। इन्होंने 14 बार प्रेग्नेंट होने की कोशिश की लेकिन ये नाकाम साबित हुई तो उन्होंने सलमान खान की सलाह पर सरोगेसी का सहारा लिया और फिर दो बच्चों की मां बन गईं।

IVF ट्रीटमेंट भी हुआ फेल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रेग्नेंट होने के लिए कश्मीरा ने IVF तकनीक की मदद ली थी। इसके चलते एक्ट्रेस का वज़न काफी बढ़ गया था। हालांकि, बार-बार कोशिश करने के बाद भी कश्मीरा और कृष्णा को सफलता नहीं मिल पा रही थी, इस बीच इनकी लाइफ में सलमान खान किसी देवदूत की तरह आए। ख़बरों की मानें तो वो सलमान खान ही थे जिन्होंने कृष्णा अभिषेक को यह सलाह दी थी कि वे और करिश्मा सेरोगेसी से अपना बेबी प्लान करें।

सेरोगेसी से मां बनी कश्मीरा
बताते हैं कि सलमान खान की सलाह के बाद ही कश्मीरा और कृष्णा सेरोगेसी से दो बच्चों के पेरेंट्स बने थे। खुद कृष्णा ने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र करते हुए कहा था कि वे एक परफेक्ट बींग ह्युमन हैं। आपको बता दें कि सेरोगेसी से कश्मीरा के मां बनने के बाद ऐसी भी ख़बरें आईं थीं कि एक्ट्रेस ने यह स्टेप जानबूझ कर उठाया था क्योंकि वे नहीं चाहती थीं कि उनका फिगर खराब हो। बहरहाल, कश्मीरा ने इन आरोपों को कोरी अफवाह करार दिया था।

Related Topics

Share this story