स्टडी में दावा- महिलाओं में पुरुषों से ज्यादा होती है कामुकता, पहल अगर खुद कर ली तो कंट्रोल करना हो जाता हैं मुश्किल

 
why do men initiate sex more, who typically initiates sex, who should initiate sex more often, men initiate sex 3 times more often than women, how women initiate sex with their partner, how do i get confidence to initiate sex, how do i bring intimacy into sex, do men or women initiate sex more, do men or women initiate sex, do men like it when women initiate, can women initiate sex tips & tricks

क्‍या आप जानते हैं कि ऐसी कौन सी चीज है, जो सेक्‍स के दौरान पुरुष महिलाओं से सबसे ज्‍यादा चाहते हैं? यह है सेक्‍स में महिलाओं द्वारा सेक्‍स की पहल करना। 

पुरुष वास्तव में चाहते हैं कि उनका पार्टनर सेक्स के लिए पहला कदम उठाए और आगे बढ़कर वो सब करे जो सेक्‍स की शुरूआत करने के लिए पुरुष करते हैं। 

माना जाता है कि हमेशा से पुरुष ही सेक्‍स के लिए पहला कदम उठाते हैं। वे अपनी पार्टनर को सेक्‍सुअल तरीके से टच करते हैं, उन्‍हें सहलाते और किस करते हैं और फिर यह कुछ ही देर में सेक्‍स में बदल जाता है।

लेकिन अब चीजें बदल गई हैं। वो समय चला गया है जब महिलाएं शर्माती थीं और अपने पार्टनर को सेक्‍स के लिए आगे बढ़ने का इंतजार करती थी। 

अब महिलाएं भी अपनी सेक्‍सुअल इच्‍छाओं को खुलकर इजहार करती हैं और फ्रंट पर आकर सेक्‍स की पहल भी करती हैं।

 यह खुलासा एक रिसर्च में हुआ है। इस रिसर्च में एक हैरान कर देने वाला खुलासा यह भी हुआ है कि जब महिलाएं सेक्‍स की शुरुआत करती हैं तो कपल्‍स और भी ज्‍यादा सेक्‍स करते हैं।

जानें, क्या कहता है अध्ययन?
यह रिसर्च नॉर्वेजियन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एनटीएनयू) के शोधकर्ताओं ने लगभग 92 कपल्‍स पर किया है। रिसर्च के लिए 19 से 30 तक के उम्र वाले कपल्‍स को चुना गया था। 

ये कपल्‍स एक महीने से लेकर नौ साल तक एक साथ रह रहे थे। रिसर्च के अनुसार ये कपल हफ्ते में दो से तीन बार सेक्स करते थे और इन कपल्‍स में जब महिलाओं ने सेक्‍स करने के लिए पहले शुरूआत की तो पहले की तुलना में उन्‍होनें सेक्‍स ज्‍यादा देर तक किया।

​महिलाएं चाहती हैं पार्टनर से सरप्राइज सेक्‍स

रिसर्च के अनुसार अगर महिलाएं किसी पुरुष के प्रति आकर्षित होती हैं तो वे पहले करने से पीछे नहीं हटती हैं। इस रिसर्च में एक दिलचस्प खुलासा यह भी हुआ कि ज्‍यादातर महिलाएं सरप्राइज सेक्‍स के प्रति अधिक इच्छुक होती हैं। 

इस तरह के सेक्‍स में महिलाएं उत्‍तेजित होने के साथ संतुष्‍ट भी होती हैं। जबकि, रिश्तों में अचानक झगड़े या कम्युनिकेशन गैप होने पर महिलाएं सेक्स करना पसंद नहीं करती हैं। कैजुअल रिलेशनशिप में रहने वाली महिलाओं को सेक्स शुरू करने की ज्यादा आजादी होती है।

​सेक्‍स में पुरुषों को अपनी फीमेल पार्टनर का एक्‍ट ज्‍यादा पसंद
सेक्‍स में जब महिलाएं अपनी पसंद का कोई एक्‍ट करती हैं तो यह उनके आत्मविश्वास को बढ़ाता है, साथ ही यह पुरुषों को भी पसंद आता है। 

सेक्‍स के दौरान ज्‍यादातर पुरुष लेटे रहना पसंद करते हैं और वे चाहते हैं कि उनकी फीमेल पार्टनर वो सबकुछ करे जो वो चाहते हैं। पुरुष चाहते हैं कि उनकी पार्टनर सेक्‍स के दौरान टॉप पर रहे और उन पर हावी हो। इस दौरान पुरुष अपनी पार्टनर द्वारा खुद की तारीफ भी सुनना पसंद करते हैं।
 

Related Topics

Share this story