1947 का भारत से पाकिस्तान जाने के लगते थे सिर्फ इतने रूपए, इंडियन रेलवे का एक पुराना टिकट वायरल

 
1947 का भारत से पाकिस्तान जाने के लगते थे सिर्फ इतने रूपए, इंडियन रेलवे का एक पुराना टिकट वायरल

Railway Ticket From Pakistan To India: आज के समय में सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कह नहीं सकते. इसी बीच हाल ही के दिनों में पुराने शादी के कार्ड से लेकर पुराने गाड़ियों के बिल तक कई तरह के बिल लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं.

इस लिस्ट में सबसे पहले 37 साल पुराना एक रेस्टोरेंट का बिल सामने आया था, जिसको देखने के बाद लोगों को पता चला कि, उस समय किसी अच्छे रेस्टोरेंट में भी 8 रुपये में शाही पनीर और 5 रुपये में दाल मखनी मिल जाती थी.

इस बिल को देखने के बाद लोगों ने इस पर तरह-तरह के रिएक्शंस भी दिए. वहीं अब भारत और पाकिस्तान के आजादी के शुरुआती दिनों का एक रेलवे टिकट सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है.

बता दें कि, यह टिकट पाकिस्तान के रावलपिंडी और अमृतसर के बीच ट्रेन यात्रा का है. इस रेलवे टिकट पर कुल नौ लोगों के नाम लिखे हैं.

इस टिकट के मुताबिक, उस समय नौ लोगों के लिए पाकिस्तान के रावलपिंडी से भारत के अमृतसर की रेल टिकट की कीमत केवल 36 रुपये और 9 आने थी. टिकट को देखकर समझा जा सकता है कि, भारत से पाकिस्तान के बीच रेलवे का किराया प्रति व्यक्ति मात्र 4 रुपये था. हैरानी की बात तो यह है कि, यह टिकट थर्ड एसी का है, जो एकतरफा यात्रा का है.

यहां देखें पोस्ट

1947 का भारत से पाकिस्तान जाने के लगते थे सिर्फ इतने रूपए, इंडियन रेलवे का एक पुराना टिकट वायरल
Railway Ticket From Pakistan To India

यूं तो आज़ादी के बाद से अब तक तकनीक और सामाजिक ढांचे से लेकर न जाने क्या-क्या बदल चुका है. वहीं अब सोशल मीडिया पर वायरल इन पुराने टिकट, बिल और कार्डस को लेकर आये दिन नये-नये दिलचस्प पोस्ट वायरल हो रहे हैं. यह टिकट 17 सितंबर 1947 का है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर इस टिकट की तस्वीर पाकिस्तान रेल लवर्स नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 15 हजार लोग लाइक कर चुके है.

वहीं तस्वीर पर सैंकड़ों लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. इस टिकट को लोग खूब पसंद और शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ये सिर्फ कागज नहीं है, बल्कि इतिहास है.’ एक अन्य यूज़र ने इसे गोल्ड कहा है. दूसरे यूज़र ने लिखा, ‘ये इतनी स्ट्रॉन्ग कार्बन कॉपी है कि 75 साल भी फेड नहीं हुई है.’

 

ये भी पढ़िए:-

Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली से जयपुर सिर्फ दो घंटे में, जानिए दुनिया के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे के बारे में

एक बार कराएं रिचार्ज, सालभर तक नो-टेंशन, ये है Airtel का सबसे सस्ता प्लान

इन 4 गलतियों से मां लक्ष्मी हो जाती है नाराज, आ जाती है गरीबी

हरियाणा के डबवाली से पानीपत तक बनेगा फोरलेन हाइवे

‘लड़की चाहिए सरकारी नौकरी वाली, दहेज मैं दे दूंगा’, पोस्टर दिखाता नजर आया युवक

Jio 5G Haryana: हरियाणा के 8 शहरों में Jio 5G सर्विस लॉन्च, यहां देखें जिलों की लिस्ट

Related Topics

Share this story