Free Rashan: इस तारीख से बंटेगा निःशुल्क राशन, जानिए कितना और कब मिलेगा फ्री चावल-गेंहू

 
Free Rashan: इस तारीख से बंटेगा निःशुल्क राशन, जानिए कितना और कब मिलेगा फ्री चावल-गेंहू

निःशुल्क राशन का इंतजार अब खत्म हो गया है। दिसंबर के राशन की तारीख घोषित होने के साथ ही इसका वितरण भी शुरू करा दिया गया है। फिलहाल 31 जनवरी तक कोटे की दुकानों से अपना राशन लिया जा सकता है। शासन द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना में दिसम्बर 2022 के राशन के लिए खाद्यान्न का आवंटन कर दिया है। खाद्यान्न का वितरण 24 जनवरी से 31 जनवरी तक निःशुल्क करने का निर्देश दिया गया है।

PM Kisan Yojana की लिस्ट में हुआ ये बड़ा बदलाव! अब इन किसानों को नहीं मिलेगी क़िस्त, फटाफट चेक करें कही आपका नाम तो नहीं!

वाराणसी में राशन वितरण की जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जनपद के 602359 राशनकार्डधारकों (अन्त्योदय कार्डधारक एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारक) को दिसम्बर 2022 के लिए आवंटित खाद्यान्न का वितरण होगा।

Swift-Wagonr-Alto को छोड़ इस अकेली कार के हुए दीवाने हुए लोग, कीमत बस 6.49 लाख

दोनों कार्ड धारकों को कितना-कितना राशन मिलेगा यह भी बताया। जिला पूर्ति अधिकारी के अनुसार अन्त्योदय कार्डधारक कों प्रति अन्त्योदय कार्ड 35 किलोग्राम खाद्यान्न मिलेगा। इसमें 14 किलोग्राम गेहूं और 21 किलोग्राम चावल दिया जाएगा।

इसी तरह पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम खाद्यान मिलेगा। इसमें 2 किलोग्राम गेहूं और 3 किलोग्राम चावल का वितरण निःशुल्क किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण की सुविधा रहेगी। उन्होंने पात्र राशन कार्ड धारकों से अपील की कि वह वितरण की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक अपना गेहूं और चावल ले लें।

Related Topics

Share this story