हरियाणा में बायोगैस संयंत्र लगवाने पर मिलने वाली अनुदान राशि बढ़ी, जानिये अब कितना मिलेगा अनुदान 

 
हरियाणा में बायोगैस संयंत्र लगवाने पर मिलने वाली अनुदान राशि बढ़ी, जानिये अब कितना मिलेगा अनुदान 

e24india सोनीपत, 15 फरवरी । कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने अब बायोगैस संयंत्र लगाने की योजना में बदलाव करते हुए अनुदान राशि बढ़ा दी है। लोगों को बाजारों से महंगे भाव का एलपीजी सिलेंडर खरीदने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, वहीं पशुपालक किसानों को आसानी से गैस रसोई हेतु उपलब्ध हो सकेगी।

सहायक कृषि अभियंता नवीन हुड्डा ने बताया कि गोबर गैस संयंत्र के जरिए घर में ही चार पशुओं के करीब 25 किलो गोबर से पांच से छह किलो गैस एक दिन में तैयार होगी। गैस से एक परिवार का दिन में चूल्हा अच्छे तरीके से जल सकेगा। 

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण करने से पहले गूगल प्ले स्टोर से संदेश एप डाउनलोड करना होगा, ताकि पंजीकरण के लिए आवश्यक ओटीपी प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाभ दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बायोगैस अनुदान लाभार्थी किसान को बैंक खाता नंबर संयंत्र लगाने के बाद कृषि एवं कल्याण विभाग के कार्यालय में जमा करवाना होगा। हुड्डा ने बताया कि एक घन मीटर क्षमता का संयंत्र लगाने पर अनुसूचित जाति को 17 हजार व सामान्य वर्ग को नौ हजार 800 रुपये, दो से चार घन मीटर क्षमता तक का संयंत्र लगाने पर अनुसूचित जाति को 22 हजार रुपये व सामान्य वर्ग को 14 हजार 350 रुपये और छह घन मीटर का संयंत्र लगाने पर अनुसूचित जाति को 29 हजार 250 रुपये व सामान्य वर्ग को 22 हजार 750 रुपये का अनुदान दिया जाएगा।

Related Topics

Share this story