Govt Schemes : किसानों को स्प्रे पंप की खरीद पर सरकार दे रही सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभ

 
haryana sarkar scheme

Haryana Govt Schemes : हरियाणा सरकार किसानों को खेती में मुनाफा बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजना चलाती रहती है, जिसमें किसानों को सब्सिडी दी जाती है। वहीं हरियाणा सरकार अब प्रदेश के 8 जिलें के किसानों को स्प्रे पंप पर सब्सिडी दे रही है। इस योजना का लाभ किसान agriharyana.org.inवेबसाइट पर ले सकते है।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा किसान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत प्रदेश के 8 जिले अंबाला, हिसार, भिवानी, रोहतक, झज्जर, मेवात, पलवल और चरखी दादरी के किसान ही आवेदन कर पाएंगे।

हस्त चालित स्प्रे पंप पर 600/ – रुपए या कीमत का 40% वहीं बैटरी चालित स्प्रे पंप पर 3 हजार रुपए तक सब्सिडी किसानों को दी जा रही है। इसके लिए इच्छुक किसान 25 फरवरी 2023 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जरूरी सूचना

  • आवेदन करने पर किसान को अधिकतम 1 स्प्रे पंप का लाभ दिया जाएगा।
  • 20% लाभ अनुसूचित जाति, महिला किसान तथा लघु एवं सीमांत किसानों के लिए उपलब्ध है।
  • कृषि सामग्री, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार की समग्र सिफारिशों के अनुसार, भूमि सुधार विकास निगम/हरियाणा बीज विकास निगम/सरकारी या अर्द्ध- सरकारी/सहकारी समिति या अधिकृत विक्रेता के माध्यम से इसको खरीद पाएंगे।
  • किसान खरीद की रसीद को संबंधित कृषि विभाग अधिकारी के पास देनी होगी, जिसके बाद कृषि विभाग द्वारा रसीद की जांच करके सब्सिडी को किसान के बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

जरूरी दस्तावेज

योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास आधार कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरुरी है।

Related Topics

Share this story