7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को होली पर मिला डबल बेनिफिट्स, जानिये क्या है ताज़ा अपडेट

7th Pay Commission: ऐसे तो इस साल होली 8 मार्च है लेकिन सबकुछ ठीक रहा तो देश के एक करोड़ा से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स आज ही अपना होली मना सकते हैं। दरअसल देश के 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को तोहफा देने के बाद आज केंद्र सरकार अपने कर्मचारी और पेंशनर्स को होली की सौगात दे सकती है। आज केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशर्नस की महंगाई राहत में बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है। दरअसल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को हरी झंडी मिल सकती है।
7th Pay Commission: This year Holi is March 8, but if everything goes well, more than one crore central employees and pensioners of the country can celebrate their Holi today itself. In fact, after giving gifts to more than 8 crore farmers of the country, today the central government can give the gift of Holi to its employees and pensioners. Today, an increase in dearness allowance and pensioners' dearness relief for central employees may be announced. In fact, an important cabinet meeting is going to be held today under the chairmanship of Prime Minister Narendra Modi. In this meeting, the increase in dearness allowance of central employees can be approved.
केंद्रीय कैबिनेट की आज बड़ी बैठक
अगर ऐसा होता है कि होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का बड़ा तोहफा मिल सकता है। इतना ही नहीं सबकुछ ठीक रहा तो 31 मार्च तक कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी और पेंशनर्स के बढ़ा हुआ पेंशन भी मिल सकता है। इसके साथ जनवरी और फरवरी महीने के एरियर का पैसा भी उनके खाते में आ सकता है।
big meeting of central cabinet today
If this happens, before Holi, central employees can get a big gift of increase in dearness allowance. Not only this, if everything goes well, by March 31, employees can get increased salary and pensioners can also get increased pension. Along with this, the money of arrears for the months of January and February can also come in their account.
महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी की आस
श्रम मंत्रालय की ओर से दिसंबर 2022 के AICPI के आंकड़े भी आ गए हैं। इससे लगता है कि डीए और डीआर में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि श्रम मंत्रालय की ओर से जारी दिसंबर 2022 के AICPI के जो आंकड़े आ गए हैं, वो नवंबर के मुकाबले गिरे हैं। AICPI के जो आंकड़े में जुलाई से नवंबर तक लगातार बढ़ोतरी हुई थी। लेकिन दिसंबर में AICPI के आंकड़े थोड़ी गिरावट देखी गई है। दिसंबर का आंकड़ा नवंबर के मुकाबले गिरकर 132.3 प्वाइंट पर पहुंच गया है। अक्टूबर और नवंबर में यह आंकड़ा 132.5 प्वाइंट पर था। वहीं सितंबर में 131.3, अगस्त में 130.2 और जुलाई में 129.9 था। हालांकि इसके बाद भी महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी के आसार जाताए जा रहे हैं।
Expectation of 4 percent increase in dearness allowance
AICPI figures for December 2022 have also come from the Ministry of Labour. From this, it seems that there can be an increase of up to 4 percent in DA and DR. However, the AICPI figures for December 2022 released by the Ministry of Labor have fallen as compared to November. The figures of AICPI had increased continuously from July to November. But the AICPI figures have seen a slight decline in December. The December figure has fallen to 132.3 points as compared to November. In October and November, this figure was at 132.5 points. There it was 131.3 in September, 130.2 in August and 129.9 in July. However, even after this, there is a possibility of 4 percent increase in dearness allowance.
42 फीसदी हो जाएगा महंगाई भत्ता
जनवरी 2023 के लिए महंगाई भत्ते (DA) का ऐलान अमूमन होली से पहले होता है। अगर महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो केंद्रीय कर्मचारियों का महंगा मौजूदा 38 फीसदी से बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा। सितंबर 2022 में डीए में चार फीसदी की बढ़ोतरी के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों के नए साल में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इतजार है।
महंगाई भत्ता 90,720 रुपये हो जाएगा
गौरतलब है कि केंद्रीय कर्मचारियों (7th Pay Commission) को फिलहाल 38 फीसदी के हिसाब से डीए का भुगतान हो रहा है। यदि इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो यह बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा। इसके बाद 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी वालों का सालाना महंगाई भत्ता बढ़कर 90,720 रुपये हो जाएगा। मौजूदा महंगाई भत्ते से अंतर की बात करें तो सैलरी में हर महीने 720 रुपये और सालाना 8640 रुपये की बढ़ोतरी होगी।
Dearness Allowance will be Rs 90,720
It is worth noting that the central employees (7th Pay Commission) are currently being paid DA at the rate of 38 per cent. If it increases by 4 percent, it will increase to 42 percent. After this, the annual dearness allowance will increase to Rs 90,720 for those with a basic salary of Rs 18,000. Talking about the difference from the existing dearness allowance, the salary will increase by Rs 720 per month and Rs 8640 annually.
न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए पर कैलकुलेशन
कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
नया महंगाई भत्ता (42%) 7560 रुपए/महीने
अबतक महंगाई भत्ता (38%) 6840 रुपए/महीने
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7560-6840 = 720 रुपए/महीने
सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपए
अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर कैलकुलेशन
कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपए
नया महंगाई भत्ता (42%) 23898 रुपए/महीने
अबतक महंगाई भत्ता (38%) 21622 रुपए/महीने
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 23898-21622 = 2276 रुपए/महीने
सालाना सैलरी में इजाफा 2276X12= 27312 रुपए
एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारी और पेंशनर्स को होगा फायदा
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से महंगाई भत्ते (7th Pay Commission) में बढ़ोतरी से देश के करीब 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनधारकों को फायदा होगा। सरकार ने साल की शुरुआत में डीए 3 फीसदी बढ़ाया था जिसके बाद महंगाई भत्ता 38 फीसदी हो गया था। फिर 3 फीसदी डीए बढ़ने से महंगाई भत्ता बढ़कर 41 फीसदी हो जाएगा।
More than one crore employees and pensioners will be benefited
Significantly, the increase in the dearness allowance (7th Pay Commission) by the central government will benefit about 47 lakh employees and 68 lakh pensioners of the country. The government had increased DA by 3 per cent at the beginning of the year, after which the dearness allowance had gone up to 38 per cent. Then by increasing DA by 3 percent, the dearness allowance will increase to 41 percent.
महंगाई भत्ते में साल में दो बार होता है संशोधन
दरअसल केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (7th Pay Commission) को साल में दो बार संशोधित किया जाता है। पहला जनवरी से जून तक दिया जाता है, जबकि दूसरा जुलाई से दिसंबर तक आता है।आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तय करने में एआईसीपीआई (AICPI) इंडेक्स का अहम रोल रहता है।