Hyundai कर रही नई वर्ना लाने की तैयारी, सिटी, अमेज, वर्टुस जैसी शानदार कारों को देगी टक्कर

 
Next Generation Hyundai Verna Production Starts In March 2023

साउथ कोरियाई कार कंपनी Hyundai की ओर से जल्द ही नई जनरेशन वर्ना को लाने की तैयारी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसका प्रोडक्शन जल्द ही शुरू कर सकती है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि इसे कब तक लॉन्च किया जा सकता है और इसे बाजार में किनसे चुनौती मिलेगी।

आपको बता दे की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ह्यूंदै की ओर से जल्द ही नई वर्ना को पेश करने की तैयारी की जा रही है। कंपनी जल्द ही इसका प्रोडक्शन शुरू कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले महीने से इसका प्रोडक्शन शुरू किया जा सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी नई वर्ना को सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ ही ऑफर कर सकती है। हालांकि इसमें टर्बो और नेचुरली एस्पीरेटिड इंजन का विकल्प मिल सकता है। इसमें 1.5 लीटर का नेचुरल एस्पीरेटिड इंजन दिया जा सकता है जिससे कार को 113 बीएचपी की ताकत मिलेगी। टर्बो इंजन के तौर पर इसमें जो इंजन दिया जाएगा उससे कार को 138 बीएचपी की ताकत मिल पाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसका डिजाइन कंपनी की दूसरी कार इलांट्रा के जैसा हो सकता है। नई वर्ना में इलांट्रा की तरह चौड़ी ग्रिल दी जा सकती है। हालांकि उम्मीद है कि इसमें ट्यूशॉ से भी कुछ डिजाइन लिया गया है। जिसमें सी-पिलर और ड्यूल टोन अलॉय होंगे। नई वर्ना के इंटीरियर में आयोनिक-5 की झलक भी मिल सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई वर्ना में सेफ्टी को भी बेहतर किया जा सकता है। उम्मीद है कि इसमें कंपनी ADAS जैसे सेफ्टी फीचर को दे सकती है। इसके साथ ही छह एयरबैग्स, एचएसए, ईएसपी, एबीएस, ईबीडी जैसे कई और फीचर्स भी मिल सकते हैं।

भारतीय बाजार में इस मिड साइज सेडान का मुकाबला मारुति सुजुकी की सियाज, होंडा सिटी, फॉक्सवैगन वर्टुस और स्कोडा स्लाविया जैसी कारों से होगा।

Related Topics

Share this story