Maruti की इस 6.49 लाख की कार के आगे Nexon, Brezza भी फीकी, धक्का-मुक्की कर खरीद रहे लोग!

Top Selling Car in December 2022 : आज के जामने में ऑटो कंपनियों ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक धांसू गाड़ियाँ बनाई है। आज सड़कों पर तरह तरह की फीचर्स कारें देखने को मिल रही है। विभिन्न ऑटो कंपनियां अपने ग्राहकों की पसंद को देखते हुए नई नई गाड़ियों को लॉन्च करने में लगी हुई है। या यूँ कहें की मार्किट में अपना रुतबा बरकरार रखने के लिए कंपनियों में होड़ सी लगी हुई है। बीते दिसम्बर की बात करें तो देश में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली मारुती कम्पनी रही है। मारुती सुजुकी की बोलेनो ने बीते दिसम्बर में सबसे ज्यादा बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है।
आपको बताते चले तो साल 2022 में कई ऐसे महीने थे, जब मारुति सुजुकी बलेनो (कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू) की बिक्री सबसे ज्यादा हुई. आपकी जानकारी के लिए बताएं तो बीते साल ही Maruti Suzuki Baleno का facelift version लॉन्च किया गया था, इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स इंट्रोड्यूस किए गए. इसी वजह से लोगों में इसके प्रति ज्यादा रूचि देखने को मिली और सबसे ज्यादा बिक्री में यह मुख्य पहलू रहा। तो आइये इस पोस्ट के माध्यम से आपको रूबरू कराते है दिसम्बर 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 कारों के बारे में
मारुति सुजुकी बलेनो प्रीमियम हैचबैक कार (Maruti Suzuki Baleno Premium Hatchback Car)

मारुति सुजुकी बलेनो की बात करें तो यह एक प्रीमियम हैचबैक कार की श्रेणी में आती है। अगर बात बिक्री की करें तो बीते साल के दिसंबर में मारुति ने इसकी कुल 16,932 यूनिट बेची हैं, कारण इसके यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की टॉप लिस्ट में सबसे ऊपर रही है। इससे पहले साल 2021 के दिसंबर महीने में इसकी 14,458 यूनिट बिकी थीं।
मारुति सुजुकी 7 सीटर अर्टिगा एमपीवी (Maruti Suzuki 7 Seater Ertiga MPV)

इसके बात दुसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाले कार मारुती सुजुकी की लोकप्रिय 7 सीटर अर्टिगा एमपीवी (Maruti Suzuki 7 Seater Ertiga MPV) रही। आपको बताएं तो मारुति ने दिसंबर 2022 में इसकी कुल 12,273 यूनिट बेची हैं जबकि दिसंबर 2021 में 11,840 यूनिट बिकी थीं। इसकी बिक्री में सालाना 3.66 फीसदी की बढ़ोत्तरी मिली है।
मारुति स्विफ्ट हैचबैक (Maruti Swift hatchback)

तीसरे नंबर पर मारुति स्विफ्ट हैचबैक रही, जी हाँ लोगों की खूब पसंद की जाने वाली कारों में से एक यह कार दिसंबर 2022 में कुल 12,061 यूनिट बेचीं गयी। हालांकि दिसंबर 2021 में 15,661 यूनिट बेचीं जा चुकी थी। इसके साथ ही इस कार की बिक्री 22.99 फीसदी घाटा (सालाना) देखने को मिला है। मगर अपनी धाक के चलते इस कार ने टॉप 3 की पोजीशन बरकरार रखी है।
टाटा नेक्सन (Tata Nexon)

मारुती की टॉप 5 कारों की लिस्ट में मारुती के अलावा एक अन्य ब्रांड ने भी टॉप लिस्ट में अपनी जगह बनाई है जो टाटा की Tata Nexon है। जी हाँ मारुती को टक्कर देने में टाटा की यह कार काफी अहम भूमिका निभा गई। बात बिक्री की करें तो दिसंबर 2022 में नेक्सन की कुल 12,053 यूनिट बिकी हैं जबकि दिसंबर 2021 में 12,899 यूनिट बिकी थीं।
मारुति डिजाइर सेडान (Maruti Dzire Sedan)

पांचवे नंबर की बात करें तो यह मारुति डिजाइर सेडान है, लोगों में लोकप्रिय होने वाली यह कार पांचवे नंबर पर है। बिक्री के मामले में बात करें तो पिछले महीने मारुति ने इसकी कुल 11,997 यूनिट बेची हैं. सालाना आधार पर इसकी बिक्री 12.83 फीसदी बढ़ी है। बात एक और धांसू गाडी कि करें तो यह मारुती की ब्रेजा है , मगर बिक्री के मामले में इस कार ने टॉप-5 में जगह नही बनाई, यह छठे नंबर पर रही है।