शाइन, पल्सर, जुपिटर, डीलक्स और प्लेटिना नहीं, लोग इस बाइक को ज्यादा खरीद रहे

 
Two-Wheelers,  Hero Splendor,  Honda Activa,  Honda CB Shine,  Bajaj Pulsar,  TVS Jupiter,  HF Deluxe,  Suzuki Access,  Bajaj Platina,  TVS XL 100,  TVS Apache,  January 2023 Sales,  January Motorcycle Sales,  January Scooter Sales,टू-व्हीलर्स, हीरो स्प्लेंडर, होंडा एक्टिवा, होंडा CB शाइन, बजाज पल्सर, TVS जुपिटर, HF डीलक्स, सुजुकी एक्सेस, बजाज प्लेटिना, TVS XL 100, TVS अपाचे, जनवरी 2023 सेल्स, जनवरी मोटरसाइकिल सेल्स, जनवरी स्कूटर सेल्स,Hindi News, News in Hindi, Hindustan

आप अपने लिए नई टू-व्हीलर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तब हम आपको सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल की पूरी लिस्ट बता रहे हैं। पिछले महीने यानी जनवरी 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर और स्कूटर होंडा एक्टिवा रहा। ये दोनों मॉडल लिस्ट में पहले और दूसरे स्थान पर हैं। 

हालांकि, पिछले कई महीनों से सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर की लिस्ट में स्प्लेंडर नंबर-1 पर बनी हुई है। इसी तरह एक्विटा नंबर-2 पर है। इनकी डिमांड के सामने दूसरे सभी मॉडल्स काफी पीछे हैं। टॉप-5 की लिस्ट में होंडा CB शाइन, बजाज पल्सर और TVS जुपिटर को भी जगह मिली है। चलिए सबसे पहले आपको टॉप-10 मॉडल की लिस्ट दिखाते हैं।

हीरो स्प्लेंडर के फीचर्स

>> हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक में 97.2 सीसी एयर कूल्ड पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 8.02PS का पावर और 8.05 NM का टॉर्क जनरेट करते हैं। इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक के माइलेज की बात करें तो इसका माइलेज बहुत जबरदस्त है। इस बाइक में कंपनी ARAI द्वारा प्रमाणित 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है। हर दिन बढ़ रही वेटिंग, डिलीवरी का भी पता नहीं; इसके बाद भी लोगों में इन 2 कारों को खरीदने की होड़ लगी

>> बाइक में कंपनी DRL, डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल ट्रिप मीटर, फ्यूल गॉज, डिजिटल ऑडोमीटर, टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कॉल एसएमएस अलर्ट, बैक एंगल सेंसर, इंजन कट ऑफ ऑटोमेटिक फॉल, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, हाई बीम इंडिकेटर जैसे फीचर्स ऑफर करती है।

होंडा ने एक्टिवा के फीचर्स

>> कंपनी ने हाल ही में एक्टिवा H-Smart लॉन्च किया है। इसमें BS6 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। इसका माइलेज करीब 50Km /l है। न्यू जनरेशन एक्टिवा H-Smart के साथ एक स्मार्ट-चाबी दे रही है। आप स्कूटर से जैसे ही 2 मीटर की दूरी पर जाएंगे ये अपने आप लॉक हो जाएगा। जैसे ही इस पास आएंगे ये अनलॉक हो जाएगा। पेट्रोल डवालने के लिए आपको इसका फ्यूल लिड खोलने के लिए चाबी लगाने की जरूरत नहीं होगी। बल्कि स्मार्ट-चाबी की मदद से ही इसे ओपन कर पाएंगे। इसमें एंटी-थेफ्ट फंक्शन होने से सेफ्टी बढ़ जाती है।

>> इस न्यू जनरेशन स्कूटर में स्टैंडर्ड वैरिएंट की तरह साइलेंट स्टार्ट सिस्टम और एक कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलेगा। इसमें अलॉय व्हील्स को नए डिजाइन के साथ लाया गया है। स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, सिंगल-रियर स्प्रिंग और दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं। हालांकि, डिजाइन के लिहाज से इसमें ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलते हैं। 

Related Topics

Share this story