Maruti WagonR के नए स्टाइलिश लुक ने मचाई खलबली, तूफानी फीचर्स और जबरदस्त माइलेज से मार्केट में रुतबा रखेंगी बरकरार

 
Maruti WagonR

Maruti Suzuki WagonR : भारत में Maruti Suzuki सबसे ज्यादा कारें बेचती है। मारुति WagonR कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में से एक है। Maruti WagonR का फेसलिफ्ट भी लॉन्च किया गया है। मारुति सुजुकी वैगनआर में शानदार फीचर्स के साथ नया लुक दिया गया है।

मारुति सुजुकी वैगनआर में बेहतरीन लुक दिया गया है

WhatsApp Image 2023 02 17 at 4.43.31 PM 1

वेरियंट की बात की जाये तो Maruti Suzuki WagonR को तीन अलग-अलग मॉडल वैगनआर, वैगनआर कस्टम Z और स्टिंगरे में लॉन्च किया गया है। Maruti WagonR स्टिंगरे में बिल्कुल नया एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप देखने को मिलता है। मारुती सुजुकी WagonR में अभी भी स्टैण्डर्ड हैलोजन हेडलैंप देखने को मिल सकते है।

मारुति सुजुकी वैगनआर के ऑल-ब्लैक इंटीरियर की जानकारी

इंटीरियर की बात की जाये तो मारुति Suzuki WagonR में बेज रंग का इंटीरियर के साथ कस्टम जेड और स्टिंग्रे में ऑल-ब्लैक इंटीरियर देखने को मिलता है। मारुती wagonR के केबिन और फील को ऊपर उठाने के लिए दो वेरिएंट पियानो ब्लैक और फॉक्स-वुड का इस्तेमाल किया जा सकता है। Maruti WagonR में 9 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन देखने को मिल सकती है।

मारुति सुजुकी वैगनआर के जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स की डिटेल्स

Maruti Suzuki WagonR में ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, सीट बेल्ट रिमाइंडर, HUD, ADAS, प्री-टेंशनर सीट बेल्ट, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सिक्यॉरिटी अलार्म, रियर पार्किंग सेंसर, सेंटर डोर लॉकिंग, चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फाडू फीचर्स को शामिल किये जा सकते है।

maxresdefault 2023 02 17T155240.458

मारुति सुजुकी वैगनआर के पॉवरफुल इंजन की जानकारी

इंजन की बात की जाये तो Maruti सुजुकी WagonR कार में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन देखने को मिलते है। जिसमे पहला इंजन 1-लीटर का दिया गया है। यह इंजन 67 ps की पावर और 89 nm टॉर्क जेनरेट कर्म में सक्षम है। इसके साथ ही 1.2-लीटर को भी शामिल किया गया है। यह इंजन 90 ps की पावर और 113 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। Maruti WagonR के दोनों इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

Related Topics

Share this story