Aaj Ka Rashifal 02 March: आज महीने का दूसरा दिन कर्क, कन्या और तुला राशि वालों को देगा आय में बढ़ोतरी, पढ़ें बाकि राशियों का हाल 

 
Aaj ka rashifal, aaj ka rashifal in hindi, aaj ka rashifal kya hai, aaj ka rashifal mesh, aaj ka rashifal kanya, aaj ka rashifal singh, aaj ka rashifal tula, aaj ka rashifal mithun, aaj ka rashifal kumbh, aaj ka rashifal vrishabha, aaj ka rashifal kark, aaj ka rashifal vrischik, aaj ka rashifal dhanu, aaj ka rashifal makar, aaj ka rashifal meen, daily horoscope today, daily horoscope today in hindi, aries horoscope today, taurus horoscope today, gemini horoscope today, cancer horoscope today, leo horoscope today, virgo horoscope today, libra horoscope today, scorpio horoscope today, sagittarius horoscope today, capricorn horoscope today, aquarius horoscope today, pisces horoscope today

Aaj Ka Rashifal 02 March 2023, Today Horoscope in hindi: ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। जहां दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है,वहीं साप्ताहिक, मासिक एवं वार्षिक राशिफल में क्रमशः सप्ताह, महीने और साल की भविष्यकथन होते हैं। दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। आप किसी बड़े लाभ के चक्कर में छुटपुट लाभ की ओर ध्यान नहीं देंगे, जिससे आपको कोई नुकसान हो सकता है और लेनदेन के मामले में आप सावधानी बरतें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको बड़ों से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा और आप सबको जोड़कर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे। भाई बंधुओं से आपकी नज़दीकियां बढ़ेगी और जनकल्याण के कार्यों को करने का आज आपको मौका मिलेगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। परिवार में किसी सदस्य के रिटायरमेंट मिलने से परिवार में किसी छोटी मोटी पार्टी का आयोजन हो सकता है। बैंकिंग क्षेत्रो में कार्यरत लोग बचत की योजनाओं पर पूरा ध्यान लगाएंगे। आपको अपने कामों के साथ-साथ संतान के भविष्य को लेकर सजग रहना होगा, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है और आपको कोई काम अपने भाइयों के सलाह मश्वरे से करना बेहतर रहेगा। जीवनसाथी को आप किसी नए काम की शुरुआत करा सकते हैं। आपको कोई प्रिय वस्तु उपहार स्वरूप में प्राप्त हो सकती है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्साह पूर्वक रहने वाला है और आपके निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा। आप किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें, नहीं तो वह आपको कोई गलत सलाह दे सकता है। आवश्यक कार्य को पूरा करने की सूची बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। व्यवसाय की कुछ योजनाओं को आज गति मिलेगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। यदि विद्यार्थियों ने किसी परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। विदेशों से आयात निर्यात का व्यवसाय कर रहे लोगों को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है और आपको किसी काम के लिए उसके नीति नियमों पर पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है। संतान के करियर को लेकर आप थोड़ा तनावग्रस्त रह सकते हैं, लेकिन आपको अपने कामों को प्राथमिकता देनी होगी, नहीं तो वह लंबे लटक सकती हैं। साझेदारी में व्यवसाय कर रहे लोग पार्टनर की बातों पर पूरी निगरानी रखें।
 

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है और आपको अच्छा लाभ भी मिलने की पूरी संभावना है, लेकिन किसी बड़े लाभ के चक्कर में आप छोटे को हाथ से ना जाने दें। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोग अपने ट्रांसफर को पाकर थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन बाद में उन्हें समझ आएगा कि वह उनके लिए एक अच्छी तरक्की लेकर आया है। आपको अपने मन में चल रही बातों के कारण तनाव बना रहेगा, इसलिए आज आप अपनी माताजी से साझा करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। धन में वृद्धि होने से माहौल खुशनुमा रहेगा और आपको सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे। पैतृक विषयों में आजादी बनाए रखें नहीं तो समस्या हो सकती है आपकी विभिन्न गतिविधियों से भी जुड़ने का मौका मिलेगा। आपको किसी काम में आज बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा नहीं करना है, नहीं तो समस्या हो सकती है और विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको प्रत्येक क्षेत्र में सफलता मिलने से आपको प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा और बिजनेस कर रहे लोगों को भी कुछ पुरानी योजनाओं से अच्छा लाभ मिलता दिख रहा है, जिससे उनका बिजनेस भी चरम पर होगा। यदि आपने किसी को कोई सलाह दी, तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई जानकारी की प्राप्त होगी। आय बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। 

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सूझबूझ दिखाकर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। किसी भी मामले में आप जोखिम बिल्कुल ना उठाइए, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको परिजनों का पूरा सहयोग के साथ मिलेगा और स्वास्थ्य के मामले में आप लापरवाही बिल्कुल ना करें, नहीं तो कोई बड़ी बीमारी आपको समस्या दे सकती है। आप किसी बड़े जोखिम को उठाने से बचना होगा,नहीं तो आप परेशान रहेंगे और कार्यक्षेत्र में आप उसके नीति नियमों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो समस्या हो सकती है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन दांपत्य जीवन जी रहे लोगों के लिए खुशहाली लेकर आयेगा। आप आज कुछ कामों में निसंकोच आगे बढें, नही तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। आपके मित्र हर कार्य में आपको पूरा साथ मिलेगा, जिससे आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम के होने से परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा और आपको किसी बड़े लक्ष्य की पूर्ति होने से मन प्रसन्न रहेगा। आप किसी काम को अधिक उत्साहित होकर करने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है।
 

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है और आपको कार्यक्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाना होगा, तभी वह पूरी हो सकेंगी और आपके कुछ नये प्रयास आज रंग लाएंगे। नौकरी कर रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आपको जल्दबाजी में कोई काम नहीं करना है। बहुत ही सोच विचार कर करें और कुछ आवश्यक मामलों को आप अनदेखा न करें, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलाएगी। 

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। नौकरी कर रहे लोगों को कोई दूसरा अवसर मिल सकता है, जिससे वह तुरंत से ज्वाइन कर सकते हैं। मित्रों के साथ आप किसी काम को करेंगे, तो आपका उत्साह और बढ़ेगा। आपकी आज कुछ प्रियजनों से मुलाकात होगी, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी और विद्यार्थियों के बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आप अपनी बड़ी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे। माताजी को आप किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है और आप परिवार में वरिष्ठ सदस्यों से किसी बात को लेकर जिद ना करें। कार्यक्षेत्र में आप किसी से इधर उधर की बातें ना बोलें। यदि  आपको किसी से सलाह की आवश्यकता हो, तो किसी अनुभवी व्यक्ति से ले, तो अच्छा रहेगा। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आप किसी नये वाहन की खरीदारी कर सकते हैं और अपने आवश्यक कार्य के लिए सूची बनाएं, तो बेहतर रहेगा और भौतिक वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं।

Related Topics

Share this story